ChhattisgarhPolitical

CM बघेल ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से की मुलाकात

छत्तीसगढ़ (chhattisgarh )के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिल्ली(delhi ) में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की ,बात दे  दोपहर 12 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना हो गए।

Related Articles

29 मई को नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। चर्चा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री मुलाकात कर सकते हैं। राजधानी में दिनभर होने वाली इस बैठक के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया है।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नई दिल्ली में मिंट पब्लिक पॉलिसी समिट में शामिल हो कर विभिन्न पहलुओं पर अपनी बातें रखीं। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ की योजनाओं, नीतियों के साथ ही अपने दृष्टिकोण और विचारों को साझा किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार गठन के बाद हमने एक ऐसे छत्तीसगढ़ का निर्माण का वादा किया था, जिसमें हाशिये पर खड़े लोगों के साथ न्याय होगा।  राहुल गांधी(rahul gandhi ) ने न्यूनतम आय योजना की संकल्पना देश के सामने रखी थी। हमने उनकी इस योजना में न्यूनतम आय के साथ-साथ न्यूनतम आवश्यकताओं को भी शामिल कर लिया।

नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे

दिल्ली के विज्ञान भवन में होने वाली नीति आयोग की बैठक में भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री नई दिल्ली में रात्रि विश्राम करेंगे। 29 मई को नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे। चर्चा है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से मुख्यमंत्री मुलाकात कर सकते हैं। राजधानी में दिनभर होने वाली इस बैठक के लिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बुलाया गया है। सीएम बघेल इस बैठक में पांचवे नंबर पर संबोधित करेंगे। बैठक में प्रभारी मुख्य सचिव सुब्रत साहू ,वित्त सचिव अंकित आनंद भी मौजूद रहेंगे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!