ChhattisgarhRaipur

सीएम भूपेश बघेल : भाजपा के लोग दंगा फैलाने का काम कर रहे हैं

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज मध्यप्रदेश के भोपाल के लिए रवाना हो गए है। दौरे के लिए रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत की। इस दौरान सीएम भूपेश बघेल ने भाजपा पर पलटवार करते हुए निशाना साधा। क्सियम बघेल ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के बयान का पलटवार करते हुए कहा कि आखिर वे पहले बताएं कि उनकी पार्टी में कितनी स्वीकार्यता है। प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह द्वारा दिए गए बयान पर तंज कसा और कहा था कि दिग्विजय सिंह और कांग्रेस लगातार सेना के मनोबल को गिराने का काम कर रही है।

वहीं जशपुर जिले में भाजपा के घर वापसी अभियान को लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा भाजपा के पास धर्मांतरण, सांप्रदायिकता और दंगा फैलाना यही मुद्दे हैं। सीएम ने आगे कहा भाजयुमो की रैली में देखिये किस प्रकार से पुलिसवालों से मारपीट कर रहे थे। और अभी नारायणपुर में घटना घटी इसमें सब बीजेपी के नेता आरएसएस के लोग थे जो जेल में हैं ये लोग दंगा फ़ैलाने का काम कर रहे हैं। भजपा की इसी में मास्टरी है इस लिये वे रासुका का विरोध कर रहे थे। सीएम भूपेश बघेल ने कहा आज भाजपा के लोग छटपटा रहे हैं की आखिर छत्तीसगढ़ में जो उनके पाँव उखड गए हैं कैसे फिर से यहां पर पैर पसारे…।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!