मेवाड़ पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में किया रोड शो
मेवाड़। राजस्थान में आज प्रचार का अंतिम दिन है। आज शाम 5 बजे से चुनावी शोर थम जायेगा। 25 नवंबर को प्रदेश में मतदान होना है। आज प्रचार के अंतिम दिन कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोक दी है। पार्टी के बड़े- बड़े नेता आज प्रचार मैदान मे उतरे। इसी कड़ी में आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मेवाड़ पहुंचे। सीएम बघेल ने मेवाड़ के उदयपुर में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रोफ़ेसर गौरव वल्लभ के समर्थन में आयोजित रोड शो में हिस्सा लिया।
इसकी जानकारी देते हुए सीएम ने अपने एक्स अकाउंट में लिखा कि, मेवाड़ की वीरभूमि को प्रणाम! आज राजस्थान के उदयपुर में कांग्रेस पार्टी के मजबूत प्रत्याशी प्रोफ़ेसर गौरव वल्लभ के समर्थन में आयोजित रोड शो में हिस्सा लिया। जनता का मूड बता रहा है कि इस बार षड्यंत्रकारी बुरी तरह परास्त हो रहे हैं।राजस्थान में भी पुनः कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है।