ChhattisgarhRaipur

छत्तीसगढ़ में फिर से भरे जाएंगे महतारी वंदन योजना का फॉर्म, सीएम साय ने किया ऐलान

रायपुर। छत्तीसगढ़ की महिलाओं के लिए महतारी वंदन योजना से जुडी अपडेट सामने आई है. जानकारी के अनुसार महतारी वंदन योजना के फॉर्म फिर से भरे जाएंगे।,जिसे लेकर सीएम विष्णुदेव साय ने घोषणा भी कर दी है। जिसके अनुसार जिन महिलाओं के नाम इस योजना में छूट गए हैं उन्हें फिर से मौका मिलेगा।आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में राज्य की करीब 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ मिल रहा है।

छत्तीसगढ़ सरकार की बहुप्रतीक्षित महतारी वंदन योजना से वंचित महिलाओं को अब एक और मौका मिलेगा। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हाल ही में एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि जल्द ही इस योजना के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया दोबारा शुरू की जाएगी। इस फैसले से उन हजारों महिलाओं में उम्मीद जगी है जो पहले चरण में किसी कारणवश आवेदन नहीं कर सकीं।

वर्तमान में महतारी वंदन योजना के तहत करीब 70 लाख महिलाएं राज्यभर में ₹1,000 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्राप्त कर रही हैं। अब सरकार का लक्ष्य है कि इस योजना का लाभ हर पात्र महिला तक पहुंचे, जिससे महिला सशक्तिकरण को और मजबूती मिले।मुख्यमंत्री की घोषणा के मुताबिक, जल्द ही एक बार फिर आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी, ताकि छूटी हुई पात्र महिलाएं योजना में शामिल हो सकें। यह कदम ग्रामीण, पिछड़े और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं के लिए बड़ी राहत साबित होगा।

 

Desk idp24

Related Articles

Back to top button