National

दिल्ली में ठंड तो दक्षिण भारत में बारिश का अलर्ट, पढ़ें वेदर अपडेट

Related Articles

Aaj Ka Mausam: 14 नवंबर 2024: उत्तर भारत में ठंड और कोहरे का मौसम तेजी से दस्तक दे रहा है. दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब, हरियाणा, और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. राजधानी दिल्ली में बुधवार को इस सीजन का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया, जहां अधिकतम तापमान अब तक के सबसे कम लेवल पर रहा. 

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज भी सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने और ठंडी हवाओं के साथ स्मॉग की स्थिति बने रहने की संभावना है. आज सुबह छह किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हल्की हवाएं चलेंगी, जबकि दिन में हवा की गति थोड़ी बढ़कर 10 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. शाम के समय उत्तर-पश्चिम दिशा से हल्की ठंडी हवाएं चलेंगी.

दक्षिण भारत में भारी बारिश का अलर्ट

तमिलनाडु के सिरकाली और कोलाई डैम में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश दर्ज की गई है. वहीं, पुडुचेरी और रायल सीमा के कुछ इलाकों में भी बारिश होने की खबर सामने आई है. मौसम विभाग ने तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा, तटीय आंध्र प्रदेश में 18 नवंबर और केरल में 19 नवंबर तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. बांग्लादेश के ऊपर बने एक चक्रवाती परिसंचरण (cyclonic circulation) और बंगाल की खाड़ी के पास कम दबाव के क्षेत्र के कमजोर पड़ने के बावजूद, तमिलनाडु में 19 नवंबर तक भारी वर्षा का अनुमान है.

पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना

एक पश्चिमी विक्षोभ (western disturbance) का प्रभाव आज रात से जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में देखने को मिल सकता है, जिससे अगले कुछ दिनों में पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना है. उत्तर पश्चिम भारत, जिसमें पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, झारखंड और गंगा के मैदानी क्षेत्र शामिल हैं वहां भी अगले दो-तीन दिनों तक कोहरे की चेतावनी जारी की गई है.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!