कंपनी में कंप्रेसर ब्लास्ट से बड़ा हादसा, 3 कर्मचारियों की मौत, 3 लोग घायल
महाराष्ट्र। अलीबाग के रायगढ़ में एक आरसीएफ कंपनी के कंट्रोल रूम के अंदर कंप्रेसर फटने से तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घटना कंट्रोल रूम में चल रहे एयर कंडिशनिंग इंस्टालेशन के दौरान हुई।
जानकारी के अनुसार, बुधवार “शाम 4.45 बजे के आसपास अलीबाग थाना क्षेत्र के आरसीएफ कंपनी के कंट्रोल रूम में एयर कंडीशनिंग सिस्टम स्थापित करने के दौरान एक कंप्रेसर में विस्फोट हो गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। मृतकों के नाम दिलशाद आलम (29), फैजान शेख (33) और अंकित शर्मा (27) बताए जा रहे है।
कंपनी प्रबंधन ने पुलिस को बताया कि इससे कंपनी में कोई रिसाव नहीं है। संयंत्र और संयंत्र ठीक से चल रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। घायलों की पहचान अतींद्र, जितेंद्र और साजिद सिद्दीकी के रूप में हुई है जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल कंपनी प्रबंधन के खिलाफ अभी तक कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।