ChhattisgarhKanker

कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी जीत की ओर, बोली – जनता ने आशीर्वाद दिया

कांकेर। भानुप्रतापपुर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सावित्री मंडावी अभी भी बढ़त बनाए हुए हैं, कहा- जनता ने भूपेश सरकार के विकास कार्यों को देखते हुए अपना आशीर्वाद दिया। बता दें कि भानुप्रतापपुर विधानसभा में MLA की कुर्सी के लिए सुबह 8 बजे से काउंटिंग जारी है। 396 डाक मतपत्रों की गिनती के साथ EVM की काउंटिंग भी चल रही है। तीसरे राउंड की गिनती और शुरुआती रुझानों में कांग्रेस का दबदबा बरकरार है।

सावित्री मंडावी 6980 वोटों से आगे चल रही हैं। दूसरे नंबर पर सर्व आदिवासी समाज के उम्मीदवार अकबर राम हैं उन्हें 2522 वोट मिले हैं। जबकि बीजेपी प्रत्याशी ब्रह्मानंद नेताम को 1433 मत मिले हैं। अब तक पांचवें राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस को कुल 16133, आदिवासी समाज को 9153, भाजपा को 7117 वोट मिले हैं। 14 टेबल पर 256 EVM के लिए 19 राउंड में काउंटिंग होगी। स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती है। कांग्रेस के पक्ष मे शुरुआती रुझान आने के बाद कांग्रेस खेमे में जश्न का महौल है। कोंडागांव कांग्रेस दफ्तर के बाहर कार्यकर्ता जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!