ChhattisgarhRaipur

अपनी विफलता का ठीकरा दूसरों पर फोड़ने का काम कर रही है कांग्रेस सरकार : अरुण साव

रायपुर। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से भाजपा उम्मीदवारों की टिकट को लेकर दिए गए बयान पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने पलटवार किया है. उनका कहना है कि कांग्रेस पार्टी अपनी चिंता करे. कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता चुनाव लड़ने से इंकार कर रहे हैं. कांग्रेस की सरकार को लेकर लोगों में आक्रोश है. कांग्रेस के नेता जनता का सामना नहीं कर पा रहे हैं. कांग्रेस पार्टी में आपस में झगड़ा चल रहा है. इन्हें प्रदेश की ढाई करोड़ जनता की चिंता नहीं है.

वहीं बीजेपी के पास मुद्दों की कमी वाले बयान पर साव ने कहा कि बीजेपी के पास मुद्दों की कमी नहीं है, राज्य की कांग्रेस सरकार रोज मुद्दे दे रही है. साव ने आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार एक परिवार के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अंतिम बजट सरकार ने प्रस्तुत किया लेकिन जन घोषणापत्र एक भी वादे पूरे नहीं किए. उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था, भ्रष्टाचार, माफिया, गरीबों को पीएम आवास से वंछित जैसे तमाम मुद्दों को हम उठा रहे हैं जो जनता से सरोकार रखते हैं. जनता समझ चुकी है कि ये राजनीति कर रहे हैं, असल में इन्हें जनता से कोई लेना-देना नहीं है.

राज्य सरकार की ओर से सर्वे कराने को लेकर अरुण साव ने कहा कि 2011 की सर्वे सूची है, 2016 में सर्वे हो चुका है. पर फिर से सर्वे कराने की बात कह रहे हैं. उसी सर्वे सूची के आधार पर देश के अन्य राज्य में आवास दे रहे हैं. राज्य सरकार लोगों का ध्यान भटकाने के लिए ऐसी बातें कर रही है. वहीं 13 मार्च को होने वाले कांग्रेस के राजभवन मार्च पर साव ने कहा कि राज्य सरकार अपनी विफलता का ठीकरा दूसरों पर फोड़ने का काम कर रही है. राज्य में जिस तरह के हालात हैं, उसकी चिंता करें. जनता में भ्रम फैलाकर लोगों को गुमराह करने का काम बंद करें.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!