
कोरोना के बढ़ते हुए मामलों के चलते कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनावों के अपने कैंपेन में फेर बदल किया है। कांग्रेस छोटी जनसभाओं के साथ वर्चुअल रैलियां करने की तैयारी में है। इतना ही नहीं पार्टी ने सोशल मीडिया और डिजिटल कैंपेन के लिए भी नई रणनीति तैयार की।
देश में कोरोना के केस में बढ़ रहे आंकड़ों के मध्य नजर कांग्रेस ने राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति में बड़ा बदलाव किया है। बताया जा रहा कि कांग्रेस बड़ी रैलियों को रद्द कर सकती है। साथ ही पार्टी का जोर डिजिटल और सोशल मीडिया कैंपेनिंग पर होगा। इसके साथ ही छोटी जनसभाओं के साथ साथ वर्चुअल रैलियां करने पर भी विचार किया जा रहा है।
तो वहीं कांग्रेस ने वाराणसी में होने वाली मैराथन को रद्द कर दिया है। माना जा रहा है कि इस तरह के और भी कार्यक्रम रद्द किए जा सकते हैं।