ChhattisgarhPoliticalRaipur
आज इस मंत्री के घर डिनर पॉलिटिक्स में जुटेंगे कांग्रेसी दिग्गज
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा चुनाव को देखते हुए डिनर पॉलिटिक्स का रास्ता चुना है। आज से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इसकी शुरूआत होने जा रही है। इसके तहत कांग्रेस के दिग्गज मंत्रियों के घरों में डिनर पर चुनावी चर्चा करेंगे।
डिनर की इस कड़ी में आज गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के घर डिनर पॉलिटिक्स का आयोजन किया जा रहा है। इसमें कांग्रेस के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। खबर है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, कुमारी शैलजा समेत कांग्रेस के अन्य मंत्री और वरिष्ठ नेता इस सियासी डिनर में शामिल होने वाले हैं।
बता दें कि नवंबर माह में विधानसभा चुनाव संभावित हैं। ऐसे में कांग्रेसी नेता छत्तीसगढ़ की जनता को लुभाने कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। ऐसे में नेता गाहे-बगाहे इसपर मंथन करते रहते हैं।