Chhattisgarh

कांग्रेस का ‘झूठ का पुलिंदा’ धराशायी — धरसींवा के 400 करोड़ के विकास पर सवाल जनता का अपमान : डॉ. के.के. वर्मा

धरसींवा। रायपुर ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी के नव-नियुक्त अध्यक्ष राजेंद्र पप्पू बंजारे द्वारा धरसींवा विधायक श्री अनुज शर्मा के विकास कार्यों पर लगाए गए मनगढ़ंत, भ्रामक और तथ्यहीन आरोपों पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष डॉ. के.के. वर्मा ने कांग्रेस के बयान को “राजनीतिक हताशा और विकास विरोधी मानसिकता” की पराकाष्ठा बताया।

400 करोड़ के विकास कार्यों को झूठ बताना
धरसींवा की जनता का अपमान

डॉ. वर्मा ने कहा कि कांग्रेस जिन 400 करोड़ के विकास कार्यों को झूठ बता रही है, वे न केवल सरकारी अभिलेखों में दर्ज हैं, बल्कि धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं।

इनमें
प्रमुख सड़कों का उन्नयन
पुल–पुलिया निर्माण
विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था
शासकीय भवनों का जीर्णोद्धार
जैसे कार्य शामिल हैं।

उन्होंने कहा, “इन कार्यों पर सवाल उठाना धरसींवा की जनता के हितों और उनके विकास के प्रति अपमान है।”

“पूर्व अध्यक्ष” की हताशा: जनता से कटा नेतृत्व, आरोपों का सहारा

डॉ. वर्मा ने कहा,
“कांग्रेस अध्यक्ष जी की राजनीतिक हचान अब ‘पूर्व अध्यक्ष’ तक सीमित हो गई है। जनाधार खोने की पीड़ा में वे झूठ और भ्रम का पुलिंदा तैयार कर रहे हैं। विधायक अनुज शर्मा ने 2023 में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है—वे सिर्फ घोषणा नहीं करते, बल्कि जमीन पर काम करके दिखा रहे हैं।”
कला पर तंज कसने वाली कांग्रेस से सवाल

आपने 5 साल में क्या किया?
कांग्रेस द्वारा अनुज शर्मा के ‘कलाकार’ होने पर तंज कसने पर डॉ. वर्मा ने पलटवार किया

“जनसेवा भी एक कला है, और अनुज शर्मा इस कला को पूरे समर्पण से निभा रहे हैं। वे लगातार जनता के बीच जाकर समस्याएं सुन रहे हैं, समाधान दे रहे हैं। जबकि कांग्रेस नेता केवल एसी कमरों से प्रेस नोट जारी कर रहे हैं।”
उन्होंने कहा,

“अनुज शर्मा कला-संस्कृति के प्रतिनिधि भी हैं और धरसींवा के लिए दिन-रात काम करने वाले कर्मठ नेता भी। कांग्रेस बताए कि उनके पूर्व विधायक ने 5 साल में कौन-सा ऐतिहासिक काम किया?”

सीएसआर फंड पर कांग्रेस का भ्रम—हकीकत समझने की जरूरत
सीएसआर फंड को लेकर कांग्रेस के आरोपों को डॉ. वर्मा ने “हास्यास्पद और तथ्यहीन” बताया।

उन्होंने कहा
“सीएसआर उद्योगों पर विधायक के प्रभाव, संवाद और स्पष्ट दिशा-निर्देश से ही क्षेत्र में उपयोग होता है। कांग्रेस शासन में यह राशि कहाँ बहती थी? जनता भी जानती है।”

विधायक निधि पर झूठ: विस्तृत ब्यौरा सार्वजनिक, कार्य जमीन पर
विधायक निधि को लेकर लगाए गए आरोपों पर

उन्होंने कहा
सड़कें
नालियाँ
स्ट्रीट लाइट

आंगनबाड़ी भवन
इन सभी कार्यों पर विधायक निधि का उपयोग हुआ है और इसका पूरा ब्यौरा सार्वजनिक है।
प्रदूषण नियंत्रण पर सख्ती—कांग्रेस शासन की चुप्पी क्यों?

डॉ. वर्मा ने बताया
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कई उद्योगों पर भारी जुर्माना लगाया है
स्वास्थ्य शिविर लगातार आयोजित किए जा रहे हैं
उन्होंने पूछा

“कांग्रेस शासन में प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई? क्या तब कांग्रेस ने आँखें बंद कर रखी थीं?”

कांग्रेस का बयान—गुमराह करने का विफल प्रयास
डॉ. वर्मा ने कहा कि कांग्रेस धरसींवा की जनता को भटकाने की कोशिश कर रही है, पर जनता सब देख रही है।

धरसींवा विकास की राजनीति को चुन चुकी है और विधायक अनुज शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र निरंतर आगे बढ़ रहा है।

अंत में उन्होंने कहा
“कांग्रेस को बेबुनियाद आरोपों से बाहर निकलकर स्वस्थ विपक्ष की भूमिका निभानी चाहिए।”

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!