Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ सरकार का बड़ा फैसला: सरकारी कर्मचारियों की छुट्टी रद्द, जानें क्या है नया नियम और विभाग ने क्यों लिया ये निर्णय?

CG News: छत्तीसगढ़ में 14 दिसंबर से विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है. इस सत्र के मद्देनजर शनिवार और रविवार की छुट्टी रद्द कर दी गई है. लोक शिक्षण संचनालय ने संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर छुट्टी रद्द करने का आदेश दिया है. साथ ही इस आदेश में विधानसभा में विधायकों द्वारा रखे गए सवालों का जवाब निर्धारित समय सीमा में तैयार करने के निर्देश दिए हैं.

शनिवार-रविवार की छुट्टी रद्द
लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से संभागीय संयुक्त संचालक और जिला शिक्षा अधिकारियों को शनिवार-रविवार की छुट्टी रद्द करने के संबंध में आदेश जारी किया गया है. इसमें विधानसभा के प्रश्नों का उत्तर निर्धारित समय पर तैयार करने के लिए निर्देश दिए गए हैं. आदेश में कहा गया है कि कार्यालयों को शनिवार और रविवार को भी खोला जाए और उत्तर निर्धारित समय पर तैयार किए जाएं.

नए विधानसभा भवन में होगा सत्र
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 14 दिसंबर से शुरू हो रहा है, जो 17 दिसंबर तक चलेगा. यह सत्र छत्तीसगढ़ विधानसभा के नए भवन में होगा. इस सत्र के लिए विधायकों ने कुल 628 सवाल सबमिट किए हैं, जिनमें से 604 सवाल ऑनलाइन और 24 सवाल ऑफलाइन सबमिट किए गए हैं.

‘छत्तीसगढ़ विजन 2047’ पर विशेष चर्चा
छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र का पहला दिन 14 दिसंबर को होगा. इस दिन प्रश्नकाल नहीं होगा. इसकी जगह राज्य सरकार के दीर्घकालिक विकास रोडमैप ‘छत्तीसगढ़ विजन 2047’ पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. इसके बाद सोमवार से बुधवार तक विधानसभा में सामान्य कार्यवाही चलेगी, जिसमें प्रश्नकाल और अन्य विधायी कार्य शामिल रहेंगे.

धर्मांतरण संशोधन विधेयक हो सकता है पेश
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सत्र के दौरान सदन में धर्मांतरण संशोधन विधेयक पेश किया जा सकता है.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!