‘शराबबंदी’ पर कांग्रेस का तंज, कहा- 15 साल सरकार थी….

रायपुर छत्तीसगढ़ में शराबबंदी को लेकर एक बार फिर बीजेपी -कांग्रेस आमने -सामने भाजपा के आगामी विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में शराबबंदी को शामिल किए जाने पर कांग्रेस ने तंज कसा है. कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि 15 साल भाजपा की सरकार थी. अब शराबबंदी की बात कर रहे हैं. शराब की कोचियागिरी करने वाले भाजपा से जुड़े हैं. शराबबंदी की बात करके भाजपाई घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं.
हमने अपने समय में शराबबंदी की शुरुआत
आपको बता दे कि शराबबंदी को लेकर शनिवार को मांढर में भाजपा ने प्रदर्शन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के घोषणा पत्र में शराबबंदी को शामिल करने की बात कही… उन्होंने यह भी कहा था कि हमने अपने समय में शराबबंदी की शुरुआत कर दी थी. लिमिटेड एरिया में शराबबंदी शुरू कर दिया था. इसी नीति का अनुसरण 2023 में करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ को लेकर सुशील आनंद शुक्ला ने तंज कसते हुए कहा कि पूरे 100 एपिसोड में मोदी जी अपने मन की बात करते रहे. 2024 में अपने मन की बात जनता सुनाएगी. वहीं कांग्रेस द्वारा मोदी के 91 गाली पर कहा कि कांग्रेस मोदी से 91 सवाल पूछ रही है, जवाब देना चाहिए. ज्वलंत मुद्दों का सवाल है, साहस है तो जवाब दें.
भाजपा विश्वास खो चुकी है
भाजपा के सम्मेलन पर कहा कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि वर्तमान में संगठन कोलैप्स हो गया है. केंद्र स्थानीय नेताओं पर भरोसा नहीं कर रहे. केंद्र का घोषणा पत्र बनाकर देंगे. भरोसा नहीं तो किसका सम्मेलन करेंगे. जनता के बीच भाजपा विश्वास खो चुकी है. तो वही सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा छ्त्तीसगढ़ प्रभारी ओम माथुर के बस्तर दौरे पर कहा कि भाजपा को वहां की जनता ने नकार दिया है. आदिवासियों के सवैंधानिक अधिकारों का शोषण करती आ रही है. कांग्रेस सरकार ने मूलभूत अधिकारों को बहाल किया. भाजपा ने 15 साल शोषण किया, अधिकारों का हनन किया. माफी मांगे फिर बात बनेगी.