Chhattisgarh
कोर्ट में आरक्षक ने खुद को मारी, गोली मारने का कारण अज्ञात…
कोंडागांव जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर निकल कर सामने आइ हैं जहाँ एक आरक्षक ने खुद को गोली मार ली कॉन्स्टेबल की मौके पर ही मौत हो गई घटना के बाद से हड़कंप मच गया मामला कोंडागांव के फैमिली कोर्ट का है जानकारी के मुताबिक सिपाही का नाम जितेंद्र पटेल था जितेंद्र पटेल परिवारिक न्यायालय में पदस्थ थे। रविवार की सुबह कांस्टेबल ने खुद को गोली मार ली।
गोली की आवाज सुनकर वहां तैनात अन्य कॉन्स्टेबल पहुंचे और खून से लथपथ हालत में आरक्षक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। फिलहाल सिपाही ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया और घटना के पीछे का कारण क्या था पता नहीं चल पाया इसकी जांच में पुलिस जुट गई है।फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।