कोरोना ने बढ़ाई चिंता…, मुख्यमंत्री ने बुलाई आपात बैठक, स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम होंगे शामिल
नई दिल्ली। एक बार फिर से दुनिया भर में कोरोना ने कोहराम मचाना शुरू कर दिया है। चीन में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए भारत में भी कोरोना को लेकर चिंता बढ़ गई है, जिसकी वजह से केंद्र सरकार और राज्य सरकार फिर से सतर्क नजर आ रही है। कोरोना को लेकर देश की राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार यानी की आज एक आपातकालीन बैठक बुलाई है।
जानकरी के मुताबिक, आज होने वाली इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री कोरोना से निपटने की तैयारियों पर चर्चा कर सकते हैं। इस बैठक में दिल्ली के सीएम के अलावा, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत स्वास्थ्य मंत्रालय के तमाम वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे। वहीं बीते बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडविया ने भी स्वास्थ्य मंत्रालय आला अधिकारियों के साथ बैठक हालात का जायजा लिया है।