ChhattisgarhBhilai-Durg
Trending

73 वें गणतंत्र पर पार्षद कोमल दास टंडन ने हॉस्पिटल सेक्टर मार्केट में फहराया तिरंगा:

Related Articles

वार्ड 69 पार्षद कोमल दास टंडन द्वारा 73 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर हॉस्पिटल सेक्टर मार्केट में राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर शहर के नागरिकों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई और शुभकमानाए दी।

उन्होंने अपने संदेश में कहा भारत का संविधान हमें अधिकार के साथ कर्तव्य भी विरासत में दिया है।

औऱ नागरिक सुविधाओं के साथ एक विकसित संपन्न समाज का निर्माण करें इस दिशा में मिलकर हम काम करेगें।

हॉस्पिटल सेक्टर मार्केट के ध्वजारोहरण कार्यक्रम में भिलाई नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मी डी. मुस्लया का स्वागत मंच में विराजमान पार्षद एवं त्रिमूर्ति किराना स्टोर के संचालक ने किया तदुपरांत धम्मन साहू,प्रिंस टेलर के संचालक, व पण्डित जी द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।

ध्वजारोहण के कार्यक्रम मे मुख्य रूप से हॉस्पिटल सेक्टर के गुरदुत्त देशपांडे, सूंदर राव ,संजीव सैमुएल,रमेश कुमार,

युवा वर्ग में ग्रैरी मशीह,अकबर,रवाना,शशांक,आशीष,अभिजीत, रूपेश , विजय,जय,अंजय ,लड्डु , शुभम,रवि,विनित, बबला, रोहित,समस्त मार्केट वासी,बच्चे ,बुजुर्ग, व महिलाए शामिल थे।

Sanjeev Samuel Reporter

Related Articles

Back to top button