Chhattisgarh
Trending

भाजपा प्रत्याशी के आरोप को न्यायालय ने नकारा, साधना सिंह एवं अभय सोनी जी बने रहेंगे पार्षद

सत्यमेव जयते
भाजपा प्रत्याशी के आरोप को न्यायालय ने नकारा, साधना सिंह एवं अभय सोनी जी बने रहेंगे पार्षद

Related Articles

भिलाई। वर्ष 2021 में हुए नगरीय निकाय चुनाव में नगर निगम भिलाई के वार्ड 56 से कांग्रेस की प्रत्याशी साधना सिंह एक वोट से विजयी हुई थी और वॉर्ड 64 से कांग्रेस के प्रत्याशी अभय सोनी जी 5 वोट से विजयी हुए थे जिसके बाद से बीजेपी प्रत्याशी जे ललिता सेक्टर 2 और उपासना साहू सेक्टर 10 व बीजेपी ने चुनाव मे धांधली का आरोप लगाना शुरू कर दिया था और दुर्ग न्यायालय में चुनाव में याचिका दायर कर चुनाव में धांधली का आरोप लगाया था।

याचिका में निर्वाचन शून्य करने और निर्वाचन आयोग को दोबारा मतों की गिनती करवाने की मांग की गई थी। भाजपा प्रत्याशी द्वारा समय समय पर ऐसा माहौल बनाया की रिकाउंटिंग होने वाली है या न्यायलय का निर्णय उनके पक्ष में होने वाला है, परन्तु आज दुर्ग जिला न्यायालय ने उन सभी अफवाओं और अटकलों पर पूर्ण विराम लगाते हुए बीजेपी प्रत्याशी की अपील को खारिज कर दिया।

आज फिर से न्यायलय ने यह साबित कर दिया कि सिर्फ झूठे आरोपों से किसी को गलत नहीं ठहराया जा सकता है। उसके लिए साक्ष्य का होना आवश्यक है इसलिए साधना सिंह और अभय सोनी जी पार्षद बने रहेंगे और कोई भी रिकाउंटिंग नहीं होगी। इससे भाजपा के झूठे प्रचार और आरोप की पोल खुल गई है और साबित हो गया है कि कांग्रेस हमेशा से संविधान में पूरी आस्था रखती है।

भवदीय
अभय सोनी वॉर्ड 64 पार्षद सेक्टर 10
9407983067
साधना सिंह वॉर्ड 56 पार्षद सेक्टर 2
9993904582

Sanjeev Samuel Reporter

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!