Chhattisgarh

CRIME : धारदार हथियार से युवक की गला रेतकर हत्या

Related Articles

 सूरजपुर : जिले के करंजी इलाके में एक युवक की सड़क किनारे शव मिली है, लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान दतिमा इलाके में रहने वाला सुकूल राजवाडे के रूप में की गई है। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर जांच में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार, मृतक आयुर्वेदिक दवाइयां बेचता था, आज सुबह लगभग 3 बजे अपने घर से ग्रामीणों को दवाई देने के लिए निकला था। मृतक के गले में धारदार हथियार से वार का निशान है, वहीं सड़क के बगल के खेत में टांगिया फेंका हुआ है, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी टांगिया से ग्रामीण की हत्या की गई होगी।सुबह लगभग 7 बजे पुलिस को स्थानीय लोगो के द्वारा जानकारी दी गई की करंजी रेलवे स्टेशन के नजदीक सड़क पर एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर जांच में जुट गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के द्वारा डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है।  वही एडिशनल एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए है। पुलिस जल्द ही पूरे मामले के खुलासा का दावा कर रही है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!