BilaspurChhattisgarh

CRIME : पुलिस ने 4 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार, 20 किलो नशीला पदार्थ बरामद

बिलासपुर। जिले में पुलिस ने नाबालिग समेत चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 20 किलो गांजा भी बरामद किया गया है। एक तस्कर मध्यप्रदेश से गांजा बेचने आया था। इधर, पुलिस की सख्ती को देखकर ग्राहक मुखबिर बन गया और तस्कर के आने की सूचना पुलिस को दे दी। मामला सरकंडा और तोरवा थाना क्षेत्र का है।

Related Articles

सरकंडा टीआई फैजूल शाह को जानकारी मिली कि बहतराई स्थित निखिल आश्रम के पास एक युवक गांजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहा है। खबर मिलते ही पुलिस ने मौके पर घेराबंदी कर मल्हार के वार्ड क्रमांक एक निवासी मन्नू लहरे (32) को बाइक (क्रमांक सीजी 10 एए 7409) के साथ पकड़ लिया। उसके पास रखे थैले की तलाशी लेने पर दो किलो 400 ग्राम गांजा मिला। वहीं, पुलिस ने राजकिशोर नगर के बजरंगबली मंदिर के पास ऋषि कपूर (26) निवासी बकरकुदा मस्तूरी को पकड़ लिया। उसके बैग से पुलिस को दो किलो 210 ग्राम गांजा मिला। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!