Chhattisgarh

CRIME : रिटायर्ड शिक्षक के घर चोरों ने बोला धावा, दिनदहाड़े 23 लाख की चोरी कर भागे

मुंगेली। जिले में रिटायर्ड शिक्षक के घर से चोरों ने दिनदहाड़े 23 लाख रुपए की चोरी कर ली। घटना के समय वो किसी काम से बाहर गए हुए थे। मामला लोरमी थाना क्षेत्र का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

लोरमी के वार्ड नंबर 7 में रिटायर शिक्षक असगर अली रहते हैं। सोमवार को वह किसी काम से सुबह 11 बजे बिलासपुर गए थे। इसके बाद शाम को 5 बजे जब वह वापस लौटे तब उन्होंने देखा कि घर के पीछे कमरे के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर तिजोरी में रखे 17 लाख कैश और गहने गायब थे। कुल मिलाकर 23 लाख का माल चोर अपने साथ ले गए।

असगर ने फौरन इस बात की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मौके पर डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया था। हैरानी की बात यह है कि जिस जगह पर यह घटना घटी है। पुलिस के मुताबिक चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए चोर घर के पीछे के रास्ते से अंदर दाखिल हुए थे। शुरुआती जांच में पुलिस को शक है कि घटना को किसी जान पहचान के शख्स ने अंजाम दिया होगा। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!