Chhattisgarh

दंतेवाड़ा : बुजुर्गों-महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुये प्रशासन ने लिया ये फैसला, दुर्घटना की संभावनाओं पर लगेगा अंकुश

दंतेवाड़ा / के हृदयस्थल पर स्थित दंतेश्वरी सरोवर पर बने पाथवे पर जिला प्रशासन द्वारा रैलिंग लगवाने का कार्य किया जा रहा है. दरअसल मुख्यमार्ग से सटे हुये दंतेश्वरी सरोवर के पाथवे पर रोजना दंतेवाड़ा नगर के वृद्धजन, महिलाएं और बच्चे भ्रमण करने पहुँचते है. देर शाम से लेकर रात पार्क में बच्चों महिलाओं और वृद्धजनों की भीड़ रहती है। लोग यहां बच्चों को घुमाने और सैर करने आते हैं। पार्क में बच्चों के खेलने और युवाओं के व्यायाम की भी सुविधा है। लेकिन पार्क के सामने बने पाथवे से मुख्य सड़क भी लगी हुई है। ऐसे में कई बार हादसों की आशंका भी बनी रहती है। नगरवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये जिला प्रशासन इस पाथवे पर बड़े शहरों की तर्ज पर सेफ्टी रैलिंग का निर्माण करवा रहा है. इस सेफ्टी रैलिंग के निर्माण से प्रशासन सुरक्षा के साथ साथ अप्रवासी घुमंतू दुकानदार पर भी नकेल कसेगा। फुटकर विक्रेता भी यहां अवैध तरीके से दुकानें लगाते हैं। उस पर भी पूर्णरूप से प्रशासन अंकुश लगाने में कामयाब हो पायेगा।

Related Articles

वर्तमान में जिस स्थान पर दंतेश्वरी सरोवर का निर्माण पूर्णरूप से सौंदर्यीकरण के साथ किया गया है. इस जगह पर बनी 65 दुकानों को प्रशासन ने हटवाया था. ताकि दंतेवाड़ा नगर के बीचों बीच बने सरोबर को सुरक्षित रखा जा सके। इधर इस सरोवर पर बने पाथवे पर लगने वाली फुटकर दुकानों से अवैध वसूली कर दुकानें लगाने की अवैध मंजूरी देने की शिकायत भी प्रशासन तक पहुँची थी. यह भी एक महत्वपूर्ण वजह है कि टेम्पल कमेटी की इस जगह को सुरक्षित रखने के लिए भी इस रैलिंग का निर्माण करवाया जा रहा है।

प्रशासन को खुलकर दे सकते है सुझाव-


अतिरिक्त कलेक्टर संजय कन्नौजे ने प्रशासन का पक्ष रखते हुए कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से सेफटी रेलिंग का निर्माण करवाया जा रहा है. यदि नगर में किसी व्यापारी या आम नागरिक को इस निर्माण से आपत्ति है तो वह अपनी बात और सुझाव जिला प्रशासन के समक्ष रख सकते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि यदि कोई इस कार्य में विग्घन उत्पन्न करता है तो प्रशासन विधिवत कार्यवाही को विवश होगा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!