ट्रेन से सफर करने वाले ध्यान दें, आज और कल 7 ट्रेनें कैंसिल, जानें वजह
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर रेल मंडल के भिलाई नगर-भिलाई में ट्रैफिक कम पॉवर ब्लॉक लिया जाएगा, जिसके चलते आज और 23 जून को सात ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है।
इसी रह ईस्ट कोस्ट रेलवे के विशाखापट्नम रेल मंडल के रायगड़ा-विजयनगरम सेक्शन में भी ट्रेफिक कम पावर ब्लॉक लेकर काम कराया जाएगा। विकास कार्यों के कारण रेलवे ने छत्तीसगढ़ से होकर चलने वाली ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं कुछ गाड़ियां देरी से चलेगी।
रद्द रहने वाली ट्रेनें
गाड़ी संख्या 18109 टाटा-इतवारी एक्सप्रेस 22 जून को टाटानगर से रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस 22 जून को कोरबा से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 18240 इतवारी- बिलासपुर एक्सप्रेस 22 जून को इतवारी से रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 22 जून को इतवारी से रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 08701 रायपुर -दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून को रायपुर से रद्द रहेगी।
गाड़ी संख्या 08702 दुर्ग-रायपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून को दुर्ग से रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 08730 रायपुर दुर्ग मेमू पैसेंजर स्पेशल 23 जून को रद्द रहेगी।