National
DCW vs GGW : दिल्ली कैपिटल्स ने 10 विकेट से जीता मैच , शेफाली के तूफान में उड़ी गुजरात

DCW vs GGW : विमेंस प्रीमियर लीग का 9वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 10 विकेट से जीत हासिल की है। इससे पहले बल्लेबाजी करते हुएगुजरात जायंट्स की पूरी टीम 105 रनों पर सिमट गई।
106 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने शेफाली की तूफानी बैटिंग से 7.1 ओवर में ही टारगेट हासिल कर लिया। शेफाली वर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 28 गेंदों पर 76 रन की पारी खेली। टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स की यह सबसे बड़ी जीत है।