Chhattisgarh

नहर किनारे मिला युवक का शव, शुरुआती जांच में जताई गई आत्महत्या की आशंका

बालोद : बालोद जिले के गुरूर थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह कोलिहामार गांव के नहर किनारे एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी।

Related Articles

पुलिस ने मृतक की पहचान फागुनदहा गांव निवासी पुष्पेंद्र साहू (27 वर्ष) के रूप में की है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि युवक ने जहरीला पदार्थ सेवन किया था, जिसके बाद उसकी मौत हुई। हालांकि, मौत के सटीक कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही संभव होगा।

स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह जब वे नहर किनारे पहुंचे तो युवक का शव पड़ा मिला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। फिलहाल घटनास्थल से किसी संदिग्ध वस्तु या अन्य सुराग का पता नहीं चला है।

गुरूर थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। मृतक के परिवारजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि युवक ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना से गांव में मातम का माहौल है और ग्रामीण स्तब्ध हैं।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!