ChhattisgarhKorba

रेलवे स्टेशन में फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस

कोरबा।  जिले में खुदकुशी का मामला सामने आया है जहां एक युवक ने मड़वारानी रेलवे स्टेशन में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। यात्री जब रविवार सुबह ट्रेन के लिए स्टेशन पहुंचे, तो परिसर में युवक का शव लटक रहा था। सूचना मिलने पर जीआरपी भी पहुंच गई और शव को नीचे उतरवाया गया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक अपने परिवार का इकलौता बेटा था। उसने खुदकुशी क्यों की इसका कारण स्पष्ट नहीं है। मामला चांपा जीआरपी थाना क्षेत्र का है।बता दें कि उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम खरहरी निवासी प्रदीप कंवर (20) का शव रविवार सुबह मड़वारानी रेलवे स्टेशन परिसर में फांसी से लटका हुआ मिला है। परिसर में शव लटकता देख सुबह यात्रियों की भीड़ एकत्र हो गई। घटना की सूचना स्टेशन मास्टर ने चांपा जीआरपी और उरगा थाना पुलिस को दिया गया। प्रदीप के पिता अजय सिंह कंवर ने बताया कि वह उनका इकलौता बेटा था। उनकी एक बेटी है, जो पढ़ाई कर रही है। प्रदीप 12वीं करने के बाद मजदूरी करता था और अपने मामा के घर गांव पताड़ी में रहता था।

उन्होंने बताया कि, प्रदीप शनिवार दोपहर ही अपनी नानी के साथ गांव आया था। उसके बाद शाम को टहलने के लिए निकल गया। रात को लौटा तो सभी ने साथ में खाना खाया और फिर सोने के लिए चले गए। सुबह सोकर उठे तो प्रदीप अपने बिस्तर पर नहीं था। उन्हें लगा कि कहीं अपने दोस्तों के पास घूमने गया होगा। इसी बीच स्टेशन में किसी युवक के फंदे पर लटकने की जानकारी मिली। जब वह देखने गए तो पता चला कि उसका बेटा प्रदीप ही था। इसकी सूचना उसने घरवालों को दी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!