बलौदाबाजार में सतनामी समाज का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट-एसपी दफ्तर में लगाई आग, कई गाड़ियां जलकर राख,धारा 144 लागू
बलौदाबाजार। गिरोधपुरी धाम से 5 किलोमीटर दूर एक बस्ती मानाकोनी है यहां पर पुरानी गुफा है जो बाघिन गुफा के नाम से प्रचलित है जहां जेट जेतखाम और सतनामी समाज के पूजा स्थल में तोड़फोड़ की गई थी इसके बाद समाज के लोगों ने इसका जमकर विरोध किया था एवं पूरे सतनामी समाज आक्रोशित थे.
बोलो बाजार इतिहास में पहली ऐसी घटना है छत्तीसगढ़ के बाजार जिले में सतनामी समाज के 10000 से ज्यादा लोग अपनी मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन कर रहे थे कलेक्टर दफ्तर और जिला पंचायत का घरों का पथराव किया वाहनों में तोड़फोड़ कर परिसर में खड़ी बाइक और बड़ी गाड़ियों में आग लगा दी पुलिस कर्मियों के साथ झूम छपती भी की लगभग सैकड़ो गाड़ियां आग हवाले कर दी.
गिरौधपुरी में जेतखाम तोड़ने पर तीन लोगों को जेल भेज दिया गया था लेकिन नाराज समाज के लोगों का कहना है कि जिन्हें जेल भेजा गया है वह असली अपराधी नहीं है इसलिए प्रदेश भर से सतनामी समाज के लोगों ने दशहरा मैदान में जमकर विरोध प्रदर्शन किया.सतनामी समाज ने सीबीआई जांच की मांग की थी .प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से कलेक्टर परिसर के चारों तरफ वेरी ग्रेट कर दिया गया था, लेकिन उसे तोड़ते हुए समाज के लोग अंदर घुस गए इस दौरान जमा चट्टी में एक पुलिस कर्मचारियों को चोट आई गुस्सा है लोगों ने कलेक्टर दफ्तर पर आग लगा दी अधिकारियों की गाड़ियों पर भी तोड़फोड़ कर आग लगा दी.
प्रशासन के द्वारा तत्काल शहर की दुकान बंद करवा दिया गया.नाराज लोगों ने तहसील ऑफिस रजिस्ट्री ऑफिस में कृषि विभाग में खड़ी गाड़ियों पर आग लगा दी.ऑफिस में पथराव किया गया कई लोगों को चोट आई
शाम को पुलिस बल एवं रायपुर से आईजी की टीम पहुंच गई है.