उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज जिले के दौरे पर,विभिन्न कार्यक्रम में होंगे शामिल..

गौरेला पेंड्रा मरवाही :- छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव आज 4 अगस्त सोमवार को जीपीएम जिले के प्रवास पर रहेेंगे। इस दौरान वे नगर पालिका परिषद गौरेला और पेंड्रा में वीभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण, भूमिपूजन एवं मूर्ति का अनावरण करेेंगे।
कार्यक्रम के अनुसार साव सुबह 9.30 बजे बिलासपुर से कार से प्रस्थान कर 11बजे गौरेला पहुंचेंगे। वे वार्ड क्रमांक 14 बांधामुड़ा में डॉ भंवर सिंह पोरते की मूर्ति का अनावरण करेेंगे। इसके बाद सभा स्थल नया बस स्टैंड गौरेला में विभिन्न निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करने के बाद वार्ड 10 गौरेला में रानी दुर्गावती चौक सौंदर्यीकरण का अनावरण करेेंगे। उप मुख्यमंत्री साव रेस्ट हाउस पेंड्रारोड में कुछ समय ठहरने के बाद दोपहर 2.30 बजे शिशु मंदिर स्कूल के पास पेंड्रा में अटल परिसर का लोकार्पण करेेंगे।
इसके बाद सभा स्थल असेंबली हॉल मल्टीपरपज स्कूल पेंड्रा में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करने के बाद श्री साव अपरान्ह 3.45 बजे असेंबली हॉल पेंड्रा से रायपुर के लिए प्रस्थान करेेंगे।









