Chhattisgarh

‘धुरंधर’ का महा-धमाका: संडे कलेक्शन ने मचाया गदर! जानें किन फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड, पढ़ें पूरी कमाई का ब्यौरा

Dhurandhar Box Office Day 3: बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कहीं बेहतर प्रदर्शन कर रही है और वीकेंड में इसने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी ओपनर बनने का खिताब अपने नाम किया और ‘सैयारा’ को पछाड़कर साल की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन गई. रिलीज के दूसरे दिन भी कलेक्शन में ताबड़तोड़ कमाई कर सिनेमाघरों में तहलका मचा दिया. वहीं फिल्म ने अपने तीसरे दिन यानी रविवार को बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार नोट छापे.

Related Articles

पहले-दूसरे दिन कितने कमाए
फिल्म ‘धुरंधर’ में रणवीर सिंह के अलावा अक्षय खन्ना, आर. माधवन, राकेश बेदी, सारा अर्जुन, संजय दत्त और अर्जुन रामपाल जैसे एक्टरों ने किरदार निभाए हैं. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो ‘धुरंधर’ ने रिलीज के पहले दिन 28 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 33 करोड़ रुपए छापे.

3 दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार
वहीं ‘धुरंधर’ ने रिलीज़ के तीसरे दिन (रविवार) को जबरदस्त कमाई की, जो अन्य दिनों से कहीं ज्यादा थी. रिपोर्ट के मुताबिक, संडे को फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 61 करोड़ रुपए रहा, जिससे फिल्म ने पहले तीन दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

इन फिल्मों के तोड़े रिकॉर्ड
‘धुरंधर’ ने ओपनिंग वीकेंड पर सिनेमाघरों में धमाल मचाते हुए 100 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली चौथी फिल्म बन चुकी है. इस फिल्म ने कॉमेडी मूवी हाउसफुल 5 (91.83 करोड़), सिकंदर (86.44 करोड़), सैयारा (84.5 करोड़), कांतारा चैप्टर 1 (75 करोड़), रेड 2 (73.83 करोड़), स्काई फोर्स (73.2 करोड़) और सितारे जमीन पर (57.3 करोड़) के ओपनिंग वीकेंड के कलेक्शन को पछाड़ कर रिकॉर्ड बना लिया है.

‘धुरंधर’ ने ये रिकॉर्ड भी बनाए
इसके अलावा ‘धुरंधर’ 61 करोड़ का कलेक्शन कर पहले रविवार को सबसे अधिक कमाई करने वाली 16वीं फ़िल्म बन गई है. इसने ‘रेस 3’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘पीके’ जैसी कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!