ChhattisgarhRaipur

प्रदेश कमेटी को जिला कांग्रेस अधिकतम तीन नामों का भेज सकती है प्रस्ताव : डिप्टी CM टीएस सिंहदेव

रायपुर। छत्तीगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। इसी बीच कांग्रेस प्रत्याशियों के चयन प्रक्रिया पर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि एक से पांच सदस्यों का पैनल जिला कांग्रेस को देंगे। 24 अगस्त तक आवेदन लिए जाएंगे।26 अगस्त तक ब्लॉक कमेटी सभी आवेदनों को जिला कांग्रेस को देगी। जिला कांग्रेस कमेटी आंकलन करने के बाद अधिकतम तीन नामों का प्रस्ताव प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज सकती है।

Related Articles

आज कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की मौजूदगी में कांग्रेस भवन में पार्टी के राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक हुई। इसमें विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा हुई। वेणुगोपाल ने चुनाव के लिए गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ चर्चा की।

उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि सभी पर्यवेक्षक भी थे, और स्क्रीनिंग कमेटी के सदस्य थे।सभी समिति के सदस्य भी मौजूद रहे।टिकट वितरण की प्रक्रिया की लेकर बताया कि सभी सीनियर्स को जानकारी दी गई है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!