ChhattisgarhRaipur

जनपद सदस्य के बेटे ने युवती के साथ किया रेप, फिर अश्लील फोटो वायरल करने की दी धमकी

रायपुर। राजधानी रायपुर में युवती से रेप का मामला सामने आया है। जहां युवती को आरोपी युवक किसी बहाने से भगा ले गया। उसके बाद उससे रेप किया। और बाद में उसे अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी भी दिया। लेकिन जैसे ही यह मामला पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर लिया है। यह मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है।

Related Articles

जानकरी के अनुसार, मामले का आरोपी उमरिया निवासी सुनील कुमार जांगड़े रिम्स अस्पताल में काम करता है। वह क्षेत्र के जनपद सदस्य हृदयलाल जांगड़े का बेटा है। बताया गया है कि वह 13 अगस्त को काम करके लौट रहा था। उसी दौरान वह लड़की भी वहां रास्ते में खड़ी थी। इसी दौरान सुनील जांगड़े उसे अपने साथ मंदिर हसौद में कुछ काम है कहकर ले गया था। मगर वह उसे मंदिर हसौद नहीं ले जाकर अमरकंटक ले गया था।

इसके बाद उसने युवती से रेप किया। बाद में उसे लेकर वह घर आ गया। मगर युवक ने पहले ही उसे धमकी दी थी कि मैं तुम्हारी अश्लील फोटो वायरल कर दूंगा। मेरी राजनीतिक पहुंच भी बहुत ज्यादा है। इसी बात से युवती डरी हुई थी, लेकिन उसने हिम्मत दिखाकर पुलिस से मामले की शिकायत की और इस पूरे घटनाक्रम के बारे में पुलिस को बताया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!