
नई दिल्ली। देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) की सुरक्षा में बड़ी चूक मामले में सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ने 3 कमांडो को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। साथ ही एक डीआईजी और कमांडेंट रैंक के अफसर का तबादला किया गया है। बता दें कि इसी साल फरवरी में एनएसए अजीत डोभाल की सुरक्षा में लापरवाही हुई थी, उस दौरान एक कार उनके घर के गेट तक पहुंच गई थी।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 16 फरवरी के महीने में बेंगलुरु निवासी एक शख्स ने सुबह करीब 7 बजकर 45 मिनट पर कार लेकर अजीत डोभाल के घर में घुसने की कोशिश की थी। लेकिन वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने सही वक्त पर उस शख्स को रोका गया और उसे दिल्ली पुलिस को सौंप दिया गया।
वहीं इस घटना के लिए सीआईएसएफ द्वारा स्थापित कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के बाद यह दंडात्मक कार्रवाई की गई है। इसमें कुल पांच अधिकारीयों को घटना के लिए दोषी ठहराया गया और उनके खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की गई।