घरेलू रसोई गैस कंपनियों ने दिया बड़ा झटका, अब एक परिवार को एक साल में मिलेंगे 15 सिलेंडर…
रायपुर : छत्तीसगढ़ में अब लोग घरेलू रसोई गैस के एक साल में 15 से ज्यादा सिलेंडर नहीं ले सकेंगे। साफ्टवेयर में जो बदलाव किए गए हैं, उसमें एजेंसी से 16वें सिलेंडर की बुकिंग ही नहीं होगी। रसोई गैस की यह लिमिट केंद्र सरकार ने तय की है। यह रायपुर समेत प्रदेश के हर जिले में लागू कर दी गई।
15 सिलेंडरों की गिनती 1 अप्रैल 2022 से की जाएगी, यानी गिनती चालू हो गई है। इस हिसाब से छत्तीसगढ़ की सभी गैस एजेंसियों के कंप्यूटरों पर सॉफ्टवेयर अपडेट( software) कर दिया गया है। घरेलू गैस सिलेंडर का कोटा पहली बार तय किया गया है। अभी तक घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के लिए कोई कोटा तय नहीं था।
अब महीने में 2 से ज्यादा सिलेंडर की बुकिंग (booking) और डिलिवरी नहीं
एलपीजी कंपनियों की ओर से मिली जानकारी के अनुसार अब महीने में 2 से ज्यादा सिलेंडर की बुकिंग और डिलिवरी नहीं होगी। यानी एक महीने में 2 सिलेंडर से ज्यादा कोई नहीं ले सकेगा। बीपीसीएल, एचपीसीएल और इंडियन ऑइल( indian oil) तीनों एलपीजी कंपनियों ने यह आदेश जारी कर दिया है।
अक्टूबर से हर घरेलू कस्टमर को सालभर में 15 गैस सिलेंडर ही दिए जाएंगे
कंपनियों ने कह दिया है कि अक्टूबर से हर घरेलू कस्टमर को सालभर में 15 गैस सिलेंडर ही दिए जाएंगे। साफ्टवेयर में गिनती अप्रैल 2022 से मार्च 2023 तक करने के लिए संशोधन हुआ है।