National

संभल में कलेक्ट्रेट सभागार में हर्षोल्लास से मनाया गया डॉ. भीमराव अंबेडकर का 131 वां जन्मोत्सव

संभल में कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी ने बाबा साहेब के जन्मोत्सव पर वहां उपस्थित लोगों तथा जनपद के अधिकारियों से प्रण लेने को कहा कि सभी लोग शिक्षा को बढ़ावा एवं जल संरक्षण तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देंगे पूर्ण लगन के साथ अपना कार्य करेंगे।

जिलाधिकारी महोदय ने डॉ. अम्बेडकर के संविधान के अलावा आजादी से पूर्व के अधिनियमों में दिए योगदान पर प्रकाश डाला उन्होंने बताया कि डॉ. अम्बेडकर जी ने शोषित एवंचितए पिछडों एवं महिलाओं के उत्थान में अपना अविस्मरणीय योगदान दिया था।

डॉ. अंबेडकर जी को सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि आज अग्निशमन दिवस भी है तथा 14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह भी मनाया जाएगा। इसमें अग्नि से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम के उपायों को लेकर लोगों को जागरूक किया जाए। इस कार्यक्रम में, जिला सूचना अधिकारी बृजेश कुमार, खनन अधिकारी सोमेंद्र कुमार, डीसी एन आर एल एम, जितेंद्र पाल सिंह, श्री मुनेन्द्र कुमार ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन किया।

sambal
Nitin Lawrence

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!