National

हजारों की भीड़ के कारण राम मंदिर में एंट्री बंद, RAF को मोर्चे पर लगाया गया

Ram Mandir Ayodhya: बीते दिन यानी 22 जनवरी को हजारों रामभक्तों की मौजूदगी में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई। उद्घाटन वाले दिन राम मंदिर में आम लोगों की एंट्री नहीं थी। आज से श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खोले गए थे। सुबह 3 बजे से ही रामभक्त दर्शन के लिए मंदिर के बाहर हजारों की संख्या में कतार में खड़े दिखाई दिए। सुबह 9 बजते बजते भीड़ इतनी बेकाबू हो गई की RAF को मोर्चा संभालना पड़ा। और अंत में जब भीड़ मैनेज करने में दिक्कत आने लगी तो मंदिर में एंट्री वाले गेट को बंद कर दिया गया। हालांकि, अंदर से बाहर आने का गेट खुला रखा गया है। फिलहाल, अंदर जाने का रास्ता बंद है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button