Bhilai-DurgChhattisgarh

दुर्ग पुलिस ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार में मुंबई से आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। पुलिस ने दुर्ग नशीली दवा गिरफ्तारी मामले में मुंबई से एक और आरोपी को गिरफ्तार कर ड्रग सप्लाई नेटवर्क को बड़ा झटका दिया है। यह कार्रवाई जनवरी 2025 में 7200 नग प्रतिबंधित दवा अल्प्राजोलम की जब्ती से जुड़े मामले में हुई।

Related Articles

मामला कैसे खुला

23 जनवरी 2025 को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम महमरा में घेराबंदी कर अंकित सिंह राजपूत (28, निवासी चिखली, राजनांदगांव) को गिरफ्तार किया था। उसकी एक्टिवा की डिक्की से ₹17,828 मूल्य की 7200 टैबलेट जब्त की गई थीं। जांच में सामने आया कि दवा की सप्लाई मुंबई स्थित MAXTOUCH LIFE SCINCE LLP के कर्मचारी जय राठौर और मनीष कुमावत कर रहे थे।

मुंबई में दबिश और गिरफ्तारी

न्यायालय से सर्च वारंट मिलने के बाद उप पुलिस अधीक्षक एलेक्जेंडर किरो के नेतृत्व में पुलिस और खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम मुंबई पहुंची। कंपनी परिसर में स्टॉक नहीं मिला, लेकिन जांच में पता चला कि सप्लाई सीधे कर्मचारियों द्वारा की जाती थी। कंपनी से ही हिरासत में लिए गए मनीष कुमावत (28, निवासी नालासोपारा ईस्ट, महाराष्ट्र) ने कबूल किया कि भुगतान उसके गूगल पे क्यूआर कोड से लिया जाता था और बदले में उसे ₹2,000 कमीशन मिलता था।

बरामदगी और आगे की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी से ₹20,000 कीमत का वनप्लस मोबाइल और बैंक पासबुक जब्त की। मनीष को 9 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, जबकि फरार आरोपी जय राठौर की तलाश जारी है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!