गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में पहली बार रेत खदान की ई-नीलामी, सचराटोला में 4.56 हेक्टेयर क्षेत्र होगा नीलाम..
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:- जिले के गठन के बाद अब पहली बार यहां की रेत खदानों की नीलामी की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। यह जिला खनिज राजस्व और संसाधनों के पारदर्शी प्रबंधन की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। कलेक्टर खनिज शाखा द्वारा मरवाही तहसील के ग्राम पंचायत सचराटोला में स्थित खसरा नंबर 588/1 की 4.56 हेक्टेयर क्षेत्रफल वाली रेत खदान के आबंटन हेतु निविदा आमंत्रित की गई है।

जानकारी के अनुसार, यह नीलामी प्रक्रिया 19 नवम्बर से 25 नवम्बर 2025 तक चलेगी। इच्छुक पात्र बोलीदारों को अपनी बोलियां केवल ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रस्तुत करनी होंगी। इसके लिए किसी भी प्रकार के ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। कलेक्टर कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि यह प्रक्रिया छत्तीसगढ़ गौण खनिज साधारण रेत (उत्खनन एवं व्यवसाय) नियम 2025 के तहत इलेक्ट्रॉनिक-नीलामी (रिवर्स ऑक्शन) प्रणाली के माध्यम से की जाएगी। इस प्रणाली का उद्देश्य खनिज संसाधनों के आबंटन में पूर्ण पारदर्शिता और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करना है।
नीलामी से संबंधित विस्तृत जानकारी https://chhattisgarhmines.gov.in, https://gaurela-pendra-marwahi.gov.in, और https://www.mstcecommerce.com/auctionhome/mmb/sandcg/index.jsp वेबसाइटों पर उपलब्ध है। इसके साथ ही निविदा से जुड़ी सूचना कार्यालय कलेक्टर (खनिज शाखा), ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, एवं जिला पंचायत के सूचना पटल पर भी चस्पा की गई है। खनिज विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस नीलामी के माध्यम से जिले में खनिज संसाधनों के उपयोग से स्थानीय राजस्व में वृद्धि, रोजगार के अवसरों में विस्तार और अवैध खनन पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।









