National

पहले हुआ झगड़ा, फिर चार्जर की तार से गला घोंट कर की हत्या… 36 घंटे में हिमानी नरवाल मर्डर केस का खुलासा

रोहतक। सांपला में झाड़ियों में संदिग्ध अवस्था में कांग्रेस नेत्री हिमानी नरवाल का शव सूटकेस में मिला था। इस मामले पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए 48 घंटे के अंदर वारदात का खुलासा किया और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को आज पेश अदालत कर पुलिस रिमांड पर हासिल किया जायेगा। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों रिलेशनशिप में थे।

1 मार्च को सांपला में सूटकेस में मिला था युवती का शव

इस मामले पर रोहतक रेंज के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक केके राव ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए बताया कि 1 मार्च को रोहतक पुलिस टीम को दिल्ली रोड नजदीक बस स्टैंड सांपला पर झाड़ियों में पड़े काले रंग की सूटकेस में संदिग्ध अवस्था में एक युवती का शव बरामद हुआ। प्रारंभिक सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हत्या करने और सबूत को छिपाने या मिटाने का मामला पाए जाने पर अभियोग संख्या 86/2025 धाराधीन 103(1), 238 बीएनएस थाना सांपला दर्ज किया गया।

उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक रोहतक नरेन्द्र बिजारणिया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया। एसआईटी में उप पुलिस अधीक्षक सांपला रजनीश, प्रभारी थाना सांपला निरीक्षक बिजेन्द्र, प्रभारी पुलिस चौकी शहर सांपला पीएसआई नरेन्द्र को शामिल किया गया। युवती की शिनाख्त के प्रयास किए गए। मृतका युवती की पहचान हिमानी निवासी विजय नगर रोहतक के रूप में हुई। 2 मार्च को युवती के शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक

36 घंटे में मुंडका से आरोपी को किया गिरफ्तार

मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी टीम रोहतक ने 36 घंटे में दिल्ली के मुंडका से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान सचिन उर्फ ढिल्लू पुत्र देवेन्द्र निवासी गांव खेरपुर जिला झज्जर (उम्र 30 वर्ष) के रुप में हुई है। जांच में सामने आया कि आरोपी शादीशुदा है और आरोपी के दो बच्च्चे है। आरोपी की गांव कानौन्दा जिला झज्जर मे मोचाइल रिपेयरिंग की दुकान है। उन्होंने कहा कि पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ है। उसके बाद झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी ने युवती का चार्जर की तार से गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आऱोपी उसके जेवर और लैपटॉप लेकर फरार हो गया था, जिसे गिरफ्तार कर लिया है।

वारदात का खुलासा

जांच में सामने आया कि हिमानी रोहतक के विजय नगर स्थित अपने घर पर अकेली रहती थी। हिमानी का परिवार दिल्ली में रहता है। आरोपी सचिन की युवती के साथ फेसबुक पर करीब एक साल पहले दोस्ती हुई थी। सचिन हिमानी के घर पर आता रहता था। दोनों की मोबाइल और सोशल मीडिया माध्यमों से बातचीत होती रहती थी।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!