ChhattisgarhRaipur

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने दीपेश टांक को किया गिरफ्तार, कोर्ट ने 4 दिन की रिमांड पर भेजा

रायपुर। मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने जमीन दलाल दीपेश टांक के नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। टीम ने आरोपी दीपेश टांक को आज कोर्ट में पेश किया। दोनो पक्षों की सुनवाई के बाद स्पेशल जज अजय प्रताप सिंह ने दीपेश टांक को 4 दिन की रिमांड पर ईडी को सौंपा है। 27 जनवरी को सुबह 11 बजे तक कोर्ट में पेश करने का आदेश भी दिया गया है। वहीं रिमांड के दौरान हर दूसरे दिन अधिवक्ता को मिलने की अनुमति दी है।

बता दें, इससे पहले छत्तीसगढ़ में मनी लॉन्ड्रिंग और कोयला लेवी घोटाले में छत्तीसगढ़ में छापेमारी करते हुए नौकरशाहों, अधिकारियों, कारोबारी और ठेकेदारों के ठिकानों पर कार्रवाई की गई थी। इस मामले में कईयों की गिरफ्तारी भी पूर्व में हुई थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!