ChhattisgarhRaipur

इस उद्योग समूह पर ED ने की बड़ी कार्रवाई, 517 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। कई बड़े पैसों के हेरफेर को लेकर कई बड़े उद्योगपतियों की संपत्ति अटैच की जा रही है। वहीँ एक और उद्योग समूह पर ED ने बड़ी कार्रवाई की है और करोड़ों रूपए की सम्पति अटैच कर ली है। ईडी ने रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले के सिलसिले में भूमि, भवन, संयंत्र और मशीनरी के रूप में ‘मैसर्स एसकेएस इस्पात एंड पावर लिमिटेड’ की 517.81 करोड़ रुपये की संपत्ति अस्थायी रूप से कुर्क की है

Related Articles

सिलतरा में स्थापित एसकेएस इस्पात की अटैच की गई संपत्तियों में भूमि, भवन, प्लांट और मशीनिरी है। ED ने बताया कि एसकेएस पावर जेनरेशन (छत्तीसगढ़) लिमिटेड का ईपीसी ठेका दिए जाने के लिए (एसकेएसपीजीसीएल) लगभग रु. सेथर लिमिटेड ने 3500 करोड़ रुपये की हेराफेरी की थी। इस मामल में ED ने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी की है जिसमे इसका पूरा ब्यौरा दिया गया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!