Chhattisgarh

जशपुर में पारिवारिक विवाद से हत्या, बड़े भाई-भाभी गिरफ्तार

जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कांसाबेल थाना क्षेत्र के सरनाटोली गांव में पारिवारिक विवाद इतना बढ़ गया कि बड़े भाई और भाभी ने मिलकर छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। शराब पिलाने और बेटे को बिगाड़ने के आरोप पर शुरू हुई कहासुनी ने देखते ही देखते खून-खराबे का रूप ले लिया।

जानकारी के अनुसार, मृतक पूषा राम (72) अपने सौतेले भाई बुटुल राम (73) के घर गया था। वहां उसने बुटुल राम के बेटे को शराब पीने के लिए बुलाया। यह बात बुटुल राम को नागवार गुज़री और उसने आरोप लगाया कि पूषा राम उसके बेटे को बिगाड़ रहा है। इसी बात पर दोनों भाइयों में विवाद हुआ जो मारपीट तक पहुंच गया।

गुस्से में आकर बुटुल राम और उसकी पत्नी सुखमति बाई (67) ने लाठी-डंडे से पूषा राम पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पूषा राम को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 14 अगस्त को उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपराध कबूल कर लिया। ASP अनिल कुमार सोनी ने बताया कि पति-पत्नी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 103(1)(3)(5) के तहत हत्या का केस दर्ज किया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!