हाथी ने कबड्डी स्पर्धा से लौट रहे एक युवक को रौंदा, मौत
रायगढ़। घरघोड़ा रेंज के टेंडानवापारा सर्किल में लोटान के नजदीक कबड्डी स्पर्धा से लौट रहे एक युवक को हाथी ने रौंद दिया। युवक को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन को सौंपा गया है। एसडीओ फॉरेस्ट मनोज विश्वकर्मा ने बताया कि जितेन्द्र राठिया के सामने अचानक हाथी आने से वह घबराकर भागा, लेकिन बच नहीं सका। घटना की जानकारी मिलते ही रात मे स्टाफ मौक़े पर पहुंचे थे। टेंडानवापारा में लक्ष्मी पूजा पर कबड्डी स्पर्धा कराई गई थी।
इसमें हिस्सा लेने टीम के साथ खरसिया के नंगोई गांव का जितेंद्र राठिया भी गया था। सेमीफाइनल राउंड मे हारने के बाद 4 दोस्त दो बाइक से टेंडा नवापारा से नंगोई लौट रहे थे। जितेंद्र के साथियों ने बताया कि रात 10 बजे लोटान के पास हाथी से उनका सामना हो गया। एक बाइक पर सवार दो लोग किसी तरह निकल गए। जितेंद्र जिस बाइक पर बैठा था, हाथी उसके नजदीक तक पहुंच गया था। बाइक चला रहे उसका दोस्त घबरा गया। जितेंद्र बाइक से उतर कर जान बचाने भागने लगा। हाथी ने उसे दौड़ाया और थोड़ी दूर में ही सूंड से उठाकर पटका और रौंद दिया।