ChhattisgarhBhilai-DurgNational
Trending

एवरेस्ट विजेता श्रीमती सविता धापवाल को बीएसपी प्रबंधन ने पर्वतारोहण किट प्रदान किया…

Related Articles

देश के महान पर्वतारोहियों के साथ सेल-बीएसपी की कार्मिक व एवरेस्ट विजेता श्रीमति सविता धापवाल, महिला ट्रांस हिमालयन अभियान के तहत देश के महान पर्वतारोहियों के साथ अरुणाचल से काराकोरम तक हिमालय के 4,977 किलोमीटर की यात्रा तय करने जा रही है।

इस अभियान में भाग लेने हेतु कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री के के सिंह तथा मुख्य महाप्रबंधक श्रीमति निशा सोनी ने श्रीमति सविता धापवाल से मुलाकात कर उन्हें इस अभियान की सफलता हेतु शुभकामनाएं देते हुए पर्वतारोहण किट प्रदान किया।

 विदित हो कि फिट इंडिया मूवमेंट के साथ हाथ मिलाते हुए टाटा स्टील एडवेंचर फाउंडेशन (टीएसएएफ) द्वारा फिट@50+ महिला ट्रांस हिमालयन अभियान की शुरूआत की जा रही है,

जिसका नेतृत्व महान पर्वतारोही और पद्म भूषण और पद्मश्री से सम्मानित सुश्री बछेंद्री पाल द्वारा किया जा रहा है।

यह गर्व का विषय है कि इस 10 सदस्यीय महिला टीम में भिलाई की श्रीमति सविता धापवाल भी शामिल है।

इस अभियान की शुरूआत 8 मार्च 2022 से की जायेगी

विदित हो कि वर्तमान में श्रीमति सविता धापवाल सेल-बीएसपी के इंग्लिश मीडियम मिडिल स्कूल, सेक्टर 6 में लेक्चरर पद पर कार्यरत है।

Sanjeev Samuel Reporter

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!