ChhattisgarhRaipur

इस दिन टाटानगर एवं इतवारी से रवाना होने वाली एक्सप्रेस रद्द

रायपुर : दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के महाली मारूप-राजखरसावन स्टेशनों के मध्य समपार संख्या-160 में सुरक्षित सड़क यातायात सुनिश्चित करने हेतु बनाए जा रहे रोड़ ओवरब्रिज में गर्डर लांचिंग कार्य हेतु दिनांक 28 अक्टूबर 2022 को ट्रेफिक व पावर ब्लॉक लिया गया है।

इसके फलस्वरूप दिनांक 28 अक्टूबर 2022 को टाटानगर एवं इतवारी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18109/18110 टाटानगर-इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी । इसके साथ ही दिनांक 27 अक्टूबर 2022 को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12261 सीएसएमटी-हावड़ा दुरन्तो एक्सप्रेस को सेक्शन में 01.30 घंटे नियंत्रित की जाएगी। रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!