ChhattisgarhKorba

ऑफिस से दिनदहाड़े गाड़ी ले उड़ा चोर, सारी करतूत CCTV कैमरे में कैद

कोरबा : कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत विकास नगर चर्च लाइन स्थित बी टाइप 98 क्वार्टर में संचालित केबल ऑफिस में बीते सुबह लगभग 11:00 बजे मनमोहन नामक युवक काम करने के लिए पहुंचा हुआ था, जो केबल लाइन में काम करता है.

केबल सम्बंधित काम के लिए ऑफिस आया हुआ था. जहां से बाइक पार हो गई. इस दौरान उसने अपनी काले रंग की होंडा शाइन बाइक क्रमांक CG 12 AS 9867 को ऑफिस के सामने खड़ा किया था. काम खत्म कर जब वह ऑफिस से बाहर निकला तो उसने देखा कि उसकी बाइक गायब है. आसपास ढूंढने पर भी उसे बाइक नहीं दिखाई दी.

जिसके बाद उसने कुसमुंडा थाने में इसकी सूचना दर्ज कराई. जांच के दौरान कालोनी में ही एक मकान पर सीसीटीवी कैमरे लगे थे, जिसे खंगालने पर चोर की सारी करतूत कैमरे में कैद थी. इसमें साफ तौर पर एक युवक घूमते हुए दिख रहा.

जहां सूने पन का फायदा उठाकर उसने मौका पाते ही बाइक को ले भागा. दिनदहाड़े हुए चोरी के बाद कॉलोनी में लोग डरे हुए हैं. खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. फिलहाल यह युवक कौन है, इसकी पतासाजी में कुसमुंडा पुलिस जुट गई है. जल्द ही आरोपी तक पहुंचने की बात भी कही जा रही है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!