छत्तीसगढ़ के फेमस सिंगर का निधन, स्टार वॉइस ऑफ इंडिया से मिली थी पहचान
बिलासपुर। अमूल स्टार वॉइस ऑफ इंडिया फेम सिंगर मोहम्मद जाकिर हुसैन का निधन हो गया है। मो. जाकिर हुसैन छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के रहने वाले थे। वे मंगलवार को अपने परिवार के साथ बिलासपुर गए थे, जहां अचानक उनकी तबियत खराब हो गई और अस्पताल ले जाने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, जाकिर हुसैन अपने परिवार के साथ कोरबा से मंगलवार को बिलासपुर गए थे। यहां अचानक उन्हें सीने में दर्द होने लगा। तबियत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाने के लिए परिवार रवाना हुआ, लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद परिजन मंगलवार रात जाकिर के शव को गृह जिला कोरबा लेकर आए। यहां उनके निधन की खबर मिलते ही उनके आवास पर प्रशंसकों और रिश्तेदारों का आना शुरू हो गया। उनके अचानक चले जाने से हर कोई सदमे में है। लोग अंतिम दर्शन के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं। उनके फैंस भी उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंच रहे हैं।
साल 2008 में जाकिर हुसैन ने रियलिटी शो में लिया था हिस्सा
मो. जाकिर हुसैन को बचपन से ही संगीत में रुचि थी। उन्होंने 2008 में रियलिटी शो अमूल स्टार वॉयस ऑफ इंडिया- 2 में हिस्सा लिया था और यहां अपनी शानदार आवाज से कोरबा का नाम देश-विदेश में रोशन किया था। इस रियलिटी शो में वे टॉप-5 पर पहुंचे थे। तब से उन्हें एक बड़ी पहचान मिली और छत्तीसगढ़ के घर-घर में वे पहचाने जाने लगे।