National
इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, इंजन में आई खराबी के बाद लौटी फ्लाइट
नई दिल्ली। इंडिगो की दिल्ली-देहरादून फ्लाइट इंजन में खराबी के विमान की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। इंडिगो की फ्लाइट ने बुधवार को दिल्ली से उत्तराखंड के देहरादून के लिए उड़ान भरी थी, लेकिन कुछ देर बाद ही फ्लाइट वापस लौट आई। नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अभी तक विमान के वापस लौटने के कारणों की पुष्टि नहीं की है।