National

किसान आंदोलन फिर हो रहा तेज, आज ट्रैक्टर रैली फिर रेल रोको अभियान… आखिर कहां तक जाएंगे किसान!

Related Articles

Farmers Protest: राजधानी दिल्ली में किसान आंदोलन अब रिवाज बनता जा रहा है, बीते सालों की तरह इस साल भी किसान अब सड़कों पर आ गए हैं. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने एलान किया है कि आज यानी 16 दिसंबर को पंजाब के बाहर किसान ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. इसके बाद 18 दिसंब को रेल रोको अभियान चलाया जाएगा. इस तरह की घोषणाएं ऐसे समय में की गई हैं, जब किसानों को शंभू बॉर्डर पर रोका जा रहा है. 

किसान नेता पंधेर ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि 16 दिसंबर को पंजाब के बाहर किसान ट्रैक्टर रैली निकालेंगे. 18 दिसंबर को पंजाब के भीतर रेल रोको अभियान चलाया जाएगा. किसान नेता ने पंजाब के लोगों से भारी संख्या में इस अभियान में शामिल होने की अपील की है. 

17 किसान घायल

उन्होंने कहा कि यह अभियान इसलिए चलाया जाएगा, क्योंकि शंबू बॉर्डर पर किसानों को तितर-बितर करने के लिए पानी की बौछार की गई और आंसू गैस के गोले दागे गए. इस दौरान करीब 17 किसान घायल हो गए. उन्होंने आरोप लगाया है कि इन घायल किसानों का अस्पताल में ठीक ढंग से इलाज नहीं किया जा रहा है. 

राहुल गांधी पर किसान नेता आरोप

किसान नेता ने कहा कि भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और 101 किसानों को हटाने के लिए तोप का इस्तेमाल करना पड़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों के ऊपर केमिकल वाला पानी छोड़ा गया, जिसकी वजह से कई किसानों की हालत गंभीर है. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे हमसे किए वादों को भूल गए हैं. किसानों का मुद्दा उठाकर संसद की कार्यवाही में बाधा नहीं डाल रहे हैं.  

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!