किसानों को मिलेगी राहत…इन जिलों में बारिश का अलर्ट
एमपी में भी बिपरजॉय चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है। जिसकी वजह से मौसम विभाग ने आज राजधानी भोपाल, उज्जैन चंबल ग्वालियर, सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। एमपी में पिछले 24 घंटे में राजधानी भोपाल सहित इंदौर उज्जैन जबलपुर नर्मदापुरम शहडोल, चंबल, ग्वालियर और रीवा संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की स्थिति देखी गई।
विभाग ने पिछले 24 घंटे में येलो अलर्ट भी जारी किया था। जिसका असर भी देखने को मिला कई स्थानों पर बारिश के साथ तेज हवा चलने की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना भी करना पड़ा था।
आज का मौसम
मौसम विभाग ने आज भी राजधानी भोपाल, इंदौर उज्जैन सहित सागर संभाग के जिलों गुना,अशोकनगर,दतिया, भिंड,विदिशा,रायसेन,हरदा में भारी बारिश की संभावना जताई है. इसके अलावा
उज्जैन,जबलपुर,नर्मदापुरम,शहडोल,रीवा में भी विभाग के द्वारा तेज बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. बता दें कि प्रदेश में तेज हवाओं का भी अलर्ट है. यहां पर 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है. आने वाले 2 या 3 दिनों में एमपी में मानसून दस्तक दे देगा.
किसानों को मिलेगी राहत
मौसम विभाग ने बताया है कि आने वाले 2 या 3 दिनों में प्रदेश में मानसून दस्तक देगा। जिसकी वजह से प्रदेश के और जिलों में बारिश होते हुए देखा जा सकता है। बारिश कम होने की वजह से किसानों को राहत मिलने की संभावना है। क्योंकि धान की रोपाई करने का समय आ रहा है ऐसे में बारिश से किसानों को काफी राहत मिलेगी।