Bhilai-DurgChhattisgarh

आत्महत्या मामला: अवैध संबंध से तंग आकर नवविवाहिता ने दी जान, चार गिरफ्तार

दुर्ग। जिले में दो दिन पहले हुई नवविवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। संदिग्ध हालात में मिले शव की जांच के बाद यह सामने आया कि मृतिका के पति, जो सेना का जवान है, का एक अधेड़ उम्र की महिला से अवैध संबंध था। यह महिला आर्थिक रूप से संपन्न थी और जवान व उसके परिवार का खर्च भी उठाती थी। इसी वजह से पति और उसके परिवार वाले नवविवाहिता को लगातार प्रताड़ित करते थे।

Related Articles

प्रताड़ना से तंग आकर उठाया खौफनाक कदम

पुलिस के मुताबिक, दुर्ग के वार्ड 13 निवासी मुकेश सिंह की शादी छह साल पहले प्रीति सिंह से हुई थी। शादी के शुरुआती साल ठीक रहे, लेकिन जब प्रीति को पति के अवैध संबंध की जानकारी हुई, तो उसने विरोध किया। इसके बाद पति, सास और ससुर ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। लगातार मानसिक दबाव से परेशान होकर प्रीति ने पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली।

‘शुगर मम्मा’ का रिश्ता आया सामने

जांच में पता चला कि मुकेश सिंह का योगिता दुबे नाम की महिला से लंबे समय से संबंध था। वह उसे आर्थिक मदद, उपहार और भौतिक सुविधाएं देती थी, जबकि बदले में भावनात्मक और शारीरिक संबंध चाहती थी। इस तरह के रिश्ते को आमतौर पर शुगर डेटिंग कहा जाता है, जो पश्चिमी संस्कृति का हिस्सा है और अब भारत में भी देखने को मिल रहा है।

चारों आरोपी जेल भेजे गए

आत्महत्या की घटना के बाद पुलिस ने पति मुकेश सिंह, उसकी सास-ससुर और योगिता दुबे को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। अदालत ने चारों को जेल भेज दिया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!