ChhattisgarhRaipur

गंदगी फैलाने, डस्टबिन नहीं रखने वाले दुकानदारों पर जुर्माना

रायपुर. रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिँह के आदेशानुसार नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार रायपुर नगर पालिक निगम क्षेत्र में स्वच्छता अभियान निरन्तर चलाया जा रहा है. कचरा एवं गंदगी फैलाने एवं दुकानों में डस्टबिन नहीं रखने वाले दुकानदारों को भविष्य के लिए कड़ी चेतावनी देकर उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है. उनसे दुकान में डस्टबिन रखने एवं सूखा एवं गीला कचरा पृथक करके सफाई मित्र को सफाई वाहन में नियमित देकर राजधानी शहर रायपुर को स्वस्थ और स्वच्छ स्मार्ट सिटी बनाने सहभागिता दर्ज करवाने अपील निरन्तर की जा रही है. इस क्रम में नगर पालिक निगम के सभी जोनों के स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा बाजारों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है .

इसके तहत नगर निगम जोन नम्बर 5 के स्वास्थ्य विभाग की टीम ने महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं के सहयोग से जोन 5 जोन कमिश्नर श्री विमल शर्मा के निर्देश पर जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री संदीप वर्मा के नेतृत्व में जोन क्षेत्र के तहत ठाकुर प्यारेलाल सिंह वार्ड नम्बर 40 के डंगनिया बाजार चौक में 8 दुकानों में गंदगी कचरा फैलाने, डस्टबिन नहीं रखने पर कुल 1700 रूपये का जुर्माना भविष्य के लिए सम्बंधित दुकानदारों को कड़ी चेतावनी देकर वसूला. सभी जोनों के जोन स्वास्थ्य अधिकारियों ने महिला स्वसहायता समूहों की महिलाओं के सहयोग से विभिन्न बाजार क्षेत्रों में दुकानदारों को डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखने एवं स्वच्छता बनाये रखकर दुकान का सूखा एवं गीला कचरा पृथक – पृथक डस्टबिन में रखकर सफाई मित्र को नियमित देकर राजधानी शहर को स्वच्छ स्मार्ट सिटी बनाने सहभागिता दर्ज करवाने अपील करके समझाईश सभी जोन कमिश्नरों के नेतृत्व में दी, अन्यथा की स्थिति में अभियान लगातार चलाकर दुकानों में गंदगी मिलने, डस्टबिन नहीं मिलने की स्थिति में सम्बंधित दुकानदारों पर जुर्माना करने की चेतावनी दी गयी.

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!